हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । थाना जेत के अंतर्गत वृंदावन मार्ग स्थित ग्राम धोरेरा खादर में सदर तहसील की राजस्व विभाग की टीम को हासानंद गोचर भूमि की जमीन की नापतौल करने पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लाठी डंडो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ग्रामीणों के हमले से लेखपाल संजय कुमार को काफी चोटें आई है और राजस्व निरीक्षक राकेश यादव भी घायल हुए है।

पुलिस ने इस मामले में तीन पुरुष एक महिला को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निशा ग्रेवाल का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम गौशाला की जमीन की नापतोल और कब्जा दिलाने गांव में गई थी। उस पर जिन सभी नामजद लोगों ने हमला किया है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्य में व्यवधान डालने वाले लोग किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। आपको बताते चलें कि गांव धोरेरा खादर स्थित हासानंद गोचर भूमि की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। अदालत में इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद मथुरा तहसील की टीम जमीन का निरीक्षण और नपत के लिए पहुंची थी। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था, लेकिन पहले से मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। घायल लेखपाल संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही राजस्व विभाग की टीम नपत के लिए आगे बढ़ी, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारियों पर लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। ग्रामीणों द्वारा हमले किए जाने के दौरान राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार यादव और लेखपाल संजय कुमार घायल हो गए। हमले की सूचना पर तहसीलदार सौरभ यादव और नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना। राजस्व विभाग की ओर से इस हमले को लेकर थाना जैंत में तहरीर दी गई है। जिसमें हमलावरों पर सरकारी काम में बाधा डालने सरकारी कागजातों को फाड़ने एवं सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes