• Wed. Oct 29th, 2025

श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के पास बन रही वासुदेव वाटिका में पाथवे के कार्य से ब्रज तीर्थ के उपाध्यक्ष नाराज

ByVijay Singhal

Mar 13, 2025
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र गोकुल में निर्माणाधीन वासुदेव वाटिका को देखा। प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से बेहतर प्रोजेक्ट बताया। हालांकि यहाँ पाथवे पर लगाई टाइल्स को उखाड़ने का आदेश दिया। बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र के नेतृत्व में परिषद के तकनीकी दल, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और परिषद के शीर्ष अधिकारियों के साथ गोकुल स्थित वासुदेव वाटिका का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र को सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की डिटेल नक्शा के माध्यम से दी। 13 हेक्टेयर में एक शॉपिंग प्लाजा, बड़ी पार्किंग, दो वाटरवाड़ी, 3000 लोगों की क्षमता वाला ओपन एयर थिएटर, छोटी चौपाटी, फ्रूड प्लाजा की लोकेशन से अवगत कराया। इसमें एक वाटरवाड़ी का क्षेत्रफल बड़ा होने पर उपाध्यक्ष श्री मिश्र ने इसमें वोटिंग का सुझाव अधिकारियों को दिया। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन विभिन्न स्थलों को देखा। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए किसी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी। कार्य को समय पर पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने वासुदेव वाटिका में बन रहे पाथवे पर लगीं टाइल्स को देखकर नाराजगी जाहिर की। टाइल्स के बीच की दूरी को देखकर वह और नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल टाइल्स के काम को रुकवाते हुए इन्हें हटाने के आदेश दिए। कहा कि मजबूती के साथ देखने में चमकदार और सुंदर टाइल्स लगाए जाए। अब वह इनकी डिजायन देखने के बाद ही नवीन टाइल्स की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र के निर्देशानुसार वासुदेव वाटिका मे संबंधित ठेकेदार को कार्य स्थल पर नई टाइल्स लगाने के निर्देश दिए हैँ। निरीक्षण दौरान डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम, अमरदीप, चीफ आर्किटेक्ट जय कार्तिकार, स्थानीय आर्किटेक्ट मयंक गर्ग, तकनीकी प्रभारी एसपी सिंह, जय सिंह शाक्य, राजकुमार, रामवीर सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, सीपी सिकरवार, आदि मौजूद रहे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.