• Fri. Oct 31st, 2025

मथुरा में मनाया जाएगा भव्यता से यूपी दिवस,DM ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग

ByVijay Singhal

Jan 21, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। 24 जनवरी को यूपी दिवस को लेकर मथुरा में तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर यूपी दिवस मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टॉल लगाकर अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने समस्त संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टॉल लगाकर अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। मीटिंग में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रूपरेखा तैयार कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि यूपी दिवस का आयोजन बीएसए कॉलेज में भव्य तरीके से किया जाएगा। डीएम ने बताया कि 24 जनवरी को रोड़ शो एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा दिनांक 24 से 26 जनवरी तक जन सामान्य के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नवार्ड, मत्स्य, पशुपालन, कृषि, श्रम विभाग, एनआरएलएम, नगर निगम, पीएम आवास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, हैंडीक्राफ्ट, ओडीओपी तथा मिशन शक्ति के स्टॉल लगाये जायें। अच्छे कार्य करने वाले प्रधान एवं सचिव सम्मानित किये जायेंगे, समस्त बोर्ड के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबी वितरण की जायेगी, एनआरएलएम के समूहों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश दिवस“ आयोजन की मुख्य थीम “निवेश एवं रोजगार“ है। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जायेंगे। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर स्टॉल लगाई जायें। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें। खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभिन्न विभाग, उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की स्टॉल भी लगवायें। समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, पीडी अरुण कुमार उपाध्याय, डीपीआरओ किरन चौधरी, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा, कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.