• Mon. Oct 27th, 2025

बेकाबू ट्रेलर के बाइक की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

ByVijay Singhal

Oct 9, 2022
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। आगरा-दिल्ली हाईवे पर थाना हाईवे के जयगुरुदेव मंदिर के पास शनिवार को बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई और पिता घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना हाईवे की चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राजीव सिंह (35) बाइक से नरहौली चौराहा से गोवर्धन चौराहे की तरफ जा रहे थे। राजीव को रास्ते में ममेरा भाई रत्नेश चौधरी और उसका ८ साल का बेटा चिराग भी मिल गया। उन्होंनेे दोनों को बाइक पर बैठा लिया। एक ही बाइक पर सवार तीनों जैसे ही थाना हाईवे क्षेत्र में जयगुरुदेव मंदिर के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। इससे वे ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए।

हादसा इतना भयावह था कि राजीव सिंह व चिराग उछलकर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई और रत्नेश घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.