• Tue. Feb 4th, 2025

मथुरा में दो गांजा गिरफ्तार: पूर्व प्रधान कर रहा था तस्करी, 96 हजार रुपये और कार बरामद

ByVijay Singhal

Oct 4, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में एसओजी ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक अवैरनी का पूर्व प्रधान है। इनके पास से नकदी, कार और डेढ़ लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है। ओडिशा से लाया गया यह गांजा मथुरा में खपाया जाना था। एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग अभियान के चलते एसओजी और पुलिस जिले में नशे की वस्तुओं की तस्करी को रोकने में जुटी हुई है। सोमवार को सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी राकेश कुमार यादव को सूचना मिली कि ओडिशा से मथुरा के लिए गांजे की खेप आ रही है। पुलिस टीम ने फरह में ग्वालियर पुल के पास घेराबंदी कर कार में आते गांजा तस्करों को रुकने का इशारा किया पर भगाने लगे। टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। इसमें सवार दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। सीओ ने बताया कि तस्कर विवेक कुमार निवासी क्वार्टर नंबर जीटी/1 नॉर्थ रेलवे कॉलोनी, चुटिया रांची (झारखंड) और अजयपाल सिंह निवासी ग्राम अवैरनी, बल्देव हाल पता सी-25 कदंब विहार, टाउनशिप, रिफाइनरी(मथुरा) है। अजय अवैरनी का पूर्व प्रधान रह चुका है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ओडिशा से सवारियों से भरी मिनी बस और लग्जरी कारों सहित ट्रेन में साथियों के साथ पिट्ठू बैगों में तस्कर गांजा लाते हैं। विशाखापट्टनम से ट्रेन से सिकंदराबाद व सिकंदराबाद से मथुरा आने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी में आते हैं। ओडिशा से सीधे ट्रेन से न आकर ट्रेन बदलकर मथुरा आते हैं। ऐसा चेकिंग से बचने के लिए करते हैं। स्टेशन पर चेकिंग से बचने के लिए अधिकतर मथुरा स्टेशन के बजाए आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने पर उतर जाते हैं। मथुरा आकर जंक्शन के आसपास होटल, धर्मशालाओं में रुकते हैं और उधार के रुपये लेते हैं व गांजा की डीलिंग करते हैं। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि तस्कर गांजे का पेमेंट फोन-पे, पेटीएम के माध्यम से संबंधियों के खातों में रुपये डलवाकर लेते हैं। खातों के एटीएम अपने पास रखते हैं। रुपये आते ही स्वयं एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं, जिससे खाताधारक रुपये न निकाल सकें।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.