हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। साइबर अपराधियों ने मथुरा में किराये पर बैंक खाते खुलवाकर दो करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करवाई थी। मथुरा के म्यूल खाताधारकों की डिटेल्स खंगाली गई तो खाता धारकों ने बैंक खातों पर किराये पर उठाना बताया। साइबर थाने में दर्ज कराए गई एफआईआर के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। किराये पर खाते खुलवाकर युवाओं को चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रांजेक्शन पर देकर करोड़ों की ठगी की जा रही थी। साइबर अपराधों के जरिए की जाने वाली ठगी का पैसा इन बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था। इसके बाद चेक और ऑनलाइन इस धनराशि को निकाल लिया जाता था। साइबर थाने की जांच में सामने आया कि मथुरा के कई युवाओं के तार इन साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। इनमें सरगना अमित छौंकर सहित कई नाम प्रकाश में आए थे। कई खातेदारों का कहना था कि उन्हें साइबर क्राइम की जानकारी नहीं है। यह खाते उन्होंने केवल कमीशन के लालच में खुलवाए थे। साइबर थाने की पुलिस ने किराये के खातों से धोखाधड़ी के मामले में जनरलगंज निवासी आकाश सिंह और धोबीपाड़ा, सदर बाजार निवासी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपक के पास से एप्पल का मोबाइल भी बरामद किया है। मथुरा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक साइबर अपराध से कमाई गई रकम से महंगे फोन, ब्रांडेड कपड़े और महंगे होटल और बारों में पैसा खर्च करते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस को 15 से ज्यादा खाताधारकों की तलाश है। दोनों करीब एक साल से साइबर अपराधियों के साथ काम कर रहे थे। पुलिस इनसे अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
