हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसाना में नीचे से राधारानी मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जून के आखिर तक रोप-वे की सुविधा मिल सकती है। एमवीडीए ने रोप-वे के ट्रायल की तिथि 3 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दी है। इस बीच रोप-वे का एजेंसी द्वारा ड्राई रन किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के आसपास क्षेत्र का पहला रोप-वे मथुरा के बरसाना में तैयार हो गया है। इस रोप-वे पर राधारानी के भक्तजन 210 मीटर का सफर तय करते हुए राधारानी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। धरातल से 48 मीटर ऊंचाई पर स्थित राधारानी मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों को सीढ़ियों के बजाय उड़नखटोला से जाना आसान होगा। एमवीडीए के निर्देशन में राधारानी रोप-वे एजेंसी द्वारा दो टावर स्थापित किए गए हैं। ट्रांसमीशन लग चुके हैं। रोप-वे बनने पर इंडोनेशिया से आए 12 उड़नखटोले लगा दिए गए हैं। इनमें छह उड़नखटोला दोनों स्टेशन के बीच चलेंगे, जबकि तीन-तीन दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को उतारने और चढ़ाएंगे। एक उड़नखटोला में एक बार में छह श्रद्धालु सफर कर सकेंगे। एमवीडीएम के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बरसाना में नीचे से श्रीराधारानी मंदिर तक पहुंचाने वाले रोप-वे बनकर तैयार हो गया है। एजेंसी द्वारा ड्राई रन किया जा रहा है। जो रोप-वे का ट्रायल अब 15 जून को किया जाएगा। इसके बाद जनप्रतिनिधि के द्वारा इसका शुभारंभ इसी माह के अंत तक किया जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
