हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के पटाखा व्यापारियों ने बाजार लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में वृंदावन के पटाखा व्यापारियों ने नगर आयुक्त जग प्रवेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग की है कि इस वर्ष पटाखा बाजार हजारी मल सोमानी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगाया जाए। उनका कहना है कि इस स्थान पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है, जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित की जा सकेंगी।व्यापारियों ने यह भी अनुरोध किया है कि इस बार किसी ठेकेदार को जिम्मेदारी न दी जाए। सभी व्यापारी स्वयं दुकानों का निर्माण करेंगे और सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे। साथ ही, जो भी शुल्क निर्धारित होगा, उसे व्यापारी स्वयं अदा करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में पटाखा बाजार कात्यायनी ग्राउंड में लगाया जाता था, जहां सीमित स्थान के कारण व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। नगर आयुक्त जग प्रवेश सिंह ने व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध में लिखित सहमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि पटाखा बाजार पूरी तरह सुरक्षित और नियमों के अनुरूप संचालित हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिव नारायण गुप्ता, सतीश चौधरी, हेमंत बंसल, प्रमोद अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, यश अग्रवाल, सुंदर सिंह, पवन ठाकुर, रोहित अग्रवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा, यति शर्मा, तरुण कुमार, लाल बहादुर, निशांत बंसल, राजबीर सिंह और रोहित सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
7455095736
