हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर मथुरा के व्यापारियों ने मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात की। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न व्यापारिक संघटन के व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर वर्तमान समय में सामने आ रही विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को रखा। जिस पर व्यापारी और नगर आयुक्त ने तालमेल बैठाते हुए हल निकालने की सहमति बनाई। नगर की ज्वलंत व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में नगर की विभिन्न व्यवसाय समितियों के प्रतिनिधियों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में लंबी चर्चा की व संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में उनका समाधान कराया। नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुखता से नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के नाम पर व्यापारियों से निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमाह राशि की मांग की जा रही है। जबकि पूर्व में ही जलकर व ग्रह कर निगम को दे रहे हैं। जिस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में ही यह बोर्ड प्रस्ताव हो गया था। जिसका अनुपालन अब कराया जा रहा है। यूजर चार्ज का बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने की जानकारी मिलने पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा नाराजगी व्यक्त कर विरोध की बात कही। जिसके बाद काफी देर तक विचार-विमर्श हुआ। इसके बाद नगर हित में प्रत्येक दुकान से ₹100 प्रतिमाह यूजर चार्ज लेने व प्रतिदिन व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक दिन में दो बार गाड़ियों द्वारा दुकानों से कूड़ा एकत्रित करने पर सहमति बनी। नगर सह महामंत्री रामचंद्र खत्री द्वारा दुकानों की नामांतरण का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। रामचंद्र खत्री ने कहा कि पूर्व में जहां 11 दुकानों का नामांतरण किया जा चुका है वहीं अब 2 दर्जन से भी अधिक दुकानदारों की नामांतरण का पैसा व आवश्यक कागजात जमा करने के बाद भी यह नहीं किया जा रहा। जिस पर आयुक्त अनुनय झा द्वारा बताया गया कि पूर्व में यह अधिकार मेयर के पास था। अब चुना हुआ बोर्ड ना होने के कारण नीतिगत फैसला लेना संभव नहीं है। बोर्ड गठन के बाद प्राथमिकता से यह कार्य पूर्ण कराया जाएगा। वरिष्ठ नगर मंत्री शशि भानु गर्ग द्वारा डीग गेट से होली गेट तक निर्माणाधीन सड़क के विषय में ध्यान आकर्षित किया। शशि भानु गर्ग ने बताया कि चौक बाजार से स्वामी घाट तक की सड़क के दोनों ओर लगे पत्थर हटाकर उनकी जगह कंक्रीट डाल उसके ऊपर बन रही सड़क पर कहा कि बरसातों में संपूर्ण पुराने शहर का बरसात का पानी यहां तेजी से बहता है ऐसे में इस सड़क का बहना संभव है। जिस पर आयुक्त द्वारा बैठक में ही निर्माण विभाग के अभियंता को बुलाकर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही सड़क निर्माण की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में नगर उपाध्यक्ष गुरमुखदास, कोषाध्यक्ष मीणा लाल बजाज, रोहित चतुर्वेदी, नगर मंत्री नागेंद्र वर्मा, नगर संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग, राज नारायण गौड़, रवि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी, बाबूलाल खंडेलवाल, संजीव अग्रवाल, कपिल शर्मा, विशाल गोयल, विनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, अनुराग गोयल, योगेश अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुनील बंसल, श्री भगवान चतुर्वेदी, आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
