हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन थाना क्षेत्र में गोकुल बैराज के समीप टूरिस्ट बस ने टेम्पो को सामने से टक्कर मार दी। जिससे पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ऐम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। सैनी टूरिस्ट बस चंडीगढ़ तीर्थ यात्रियों को लेकर टाउनशिप से गोकुल महावन के लिए आ रही थी इधर बलदेब से टेम्पो में अंशिका पांडे पुत्री विष्णु व रिंकी पांडे पत्नी विष्णु निवासी बरसाना एवं आशा पत्नी रोहन, रोहन पुत्र रामचंद्र निवासी बलदेव एवं रितु पत्नी संजय पांडे निवासी रिफाइनरी टाउनशिप की ओर जा रहे थे गोकुल बैराज के समीप सामने से आ रही टूरिस्ट बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए, जिसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को दी गई जानकारी मिलते ही मौके पर महावन पुलिस पहुंच गई पुलिस ने ऐम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। महावन थाना उपनिरीक्षक भुवनेश दीक्षित ने बताया कि टूरिस्ट बस को थाने में खड़ा कराया गया है यात्रियों को रुकने के स्थान पर भेजा गया, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
