हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के क्षेत्र में 2500 तंबाकू उत्पाद विक्रेता हैं। पिछले एक सप्ताह से नगर निगम की ओर से लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस क्रम में अब तक सिर्फ 400 आवेदन आए हैं। इनमें से 109 दुकानदारों के लाइसेंस बन चुके हैं। अन्य की जांच की जा रही है। इसके लिए निगम ट्रैफिक सिग्नल पर उद्घोषणा व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहा है।
जिन 109 दुकानदारों के लाइसेंस बनाए गए हैं, उनमें से 10 थोक विक्रेता व 99 स्थाई और अस्थाई सिगरेट व तंबाकू उत्पाद विक्रेता हैं। 75 लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है। तंबाकू उत्पाद के थोक विक्रेताओं से लाइसेंस शुल्क के एवज में पांच हजार, स्थाई विक्रेताओं से एक हजार और अस्थाई विक्रेताओं से पांच सौ रुपये शुल्क जमा कराया जा रहा है। इन लाइसेंस का प्रतिवर्ष नवीनीकरण भी कराना होगा। नगर निगम विक्रेताओं की दुकान और स्टोर का सर्वे करने के बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes