हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील में पंचायती राज विभाग के कार्यो में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर समाजसेवी देवकीनंदन शर्मा 75 किमी की पैदल यात्रा करके शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे। देर शाम सीडीओ ने उनकी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। नौहझील के गांव शंकरगढ़ी निवासी देवकीनंदन शर्मा पंचायतीराज विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर तीन दिवसीय पैदल यात्रा पर निकले थे। बृहस्पतिवार को गांव शंकरगढ़ी से शुरू हुई पैदल यात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय तक पहुंच गई। यहां उन्होंने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि नौहझील ब्लॉक में पंचायतघर, सामुदायिक शौचालय, खरंजा निर्माण कार्य व मनरेगा कार्यों में अफसरों की मिलीभगत से व्यापक स्तर पर अनियमितताएं हैं। जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। वे इस लड़ाई को पिछले १२ वर्ष से लड़ रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। उनकी चेतावनी को ध्यान रखते हुए पैदल यात्रा के दौरान उनके साथ पुलिस भी साथ रही।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 