हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृन्दावन में कालीदह क्षेत्र स्थित अखण्ड दया धाम में मंगलायतन सेवा ट्रस्ट के द्वारा त्रिदिवसीय श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के पावन सानिध्य में 19 से 21 जुलाई 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए महोत्सव की संयोजक साध्वी कृष्णानंद ने बताया है कि 19 व 20 जुलाई को अपराह्न 4 से सायं 7 बजे तक महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज द्वारा “गोपी गीत” पर प्रवचन होंगे। 21 जुलाई को प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक गुरु पूजन का आयोजन होगा।जिसमें देश-विदेश के असंख्य भक्त-श्रद्धालु भाग लेंगे।महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes