हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में कल 1 मई 2025 को मथुरा बंद आव्हान का समर्थन करते हुए सभी कातिबों ने रजिस्ट्री आफिस में काम बंद रखने का ऐलान किया है। दस्तावेज लेखक निबंधन समिति के पदाधिकार्यों ने कल काम नहीं करने के संबंध में आज उप निबंधक सदर अजय त्रिपाठी को पत्र भी सौंपा है। सुरेश चौधरी प्रधान कातिब अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा संरक्षक केके चौधरी सचिव रामकिशन पाठक एड प्रेम सिंह द्वारकाप्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी कोषा क्ष ने कल मथुरा बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि मथुरा वृंदावन क्षेत्र की रजिस्ट्री संबंधी कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes