• Fri. Oct 31st, 2025

मथुरा-व्रन्दावन परिक्रमा में अव्यवस्थाओं पर भारी आस्था

ByVijay Singhal

Oct 31, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा में अव्यवस्थाओं पर आस्था भारी है। परिक्रमा लगाने उमड़े सैलाब ने इसकी गवाही दी। जससिंहपुरा में उदासीन आश्रम के पीछे परिक्रमा मार्ग पर बह रहे नाले के गंदे पानी से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ा। सबसे अधिक शहर के बाहरी क्षेत्रों में अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं। हालांकि अधिकारी बाढ़ में व्यवस्थाएं धुलने का बहाना बना रहे हैं। फरीदाबाद से आईं सावित्री ने बताया कि वह हर साल मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लिए यहां आती हैं। इस बार परिक्रमा मार्ग पर कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। रास्तों पर कीचड़, जलभराव समेत कई समस्याएं हैं। श्रद्धालु बदहाल मार्ग पर ही चलने को मजबूर हैं। हालांकि नगर निगम की टीम दिनभर अव्यवस्थाओं के डैमेज कंट्रोल में जुटी रही। कई स्थानों पर मजदूरों के साथ-साथ सफाई कर्मी दिन-रात काम करने में जुटे रहे। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर लगातार कार्य कराया गया है। इसके अलावा बदहाल वाले मार्गों को डायवर्ट किया गया है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.