हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही चिकित्सक को दिखाने के लिए मरीजों की लाइन लग रही है। चिकित्सक गंभीर मरीजों को भर्ती कर रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में डेढ़ बजे तक 1370 लोगों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। इसमें सबसे ज्यादा वायरल बुखार, पेट दर्द, उल्टी के मरीजों की संख्या थी। सीनियर फिजिशियन डॉ. रवि महेश्वरी ने बताया कि बदलते मौसम में लोग सचेत नहीं हुए इसलिए वह बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बेड इस समय फुल हो गए हैं। मेल वार्ड, फीमेल वार्ड से लेकर शिशु वार्ड में भी बच्चे इन्हीं बीमारी की चपेट में आकर भर्ती हैं। मरीजों को उपचार के साथ-साथ शादी-समारोह में खानपान को लेकर विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन ने बताया कि बच्चे भी इस समय वायरल बुखार की चपेट में हैं। ज्यादा गंभीर बच्चे को भर्ती किया जा रहा है। प्रतिदिन शिशु ओपीडी में 110 से अधिक मरीज आ रहे हैं। सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर इलाज देने के प्रयास कर रहे हैं। अगर बेड कम पड़ रहे हैं तो उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes