हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। इस वर्ष 15 अगस्त को जब भारत अपनी आजादी की वर्षगांठ मना रहा होगा, उसी दिन इंग्लैंड की राजधानी लंदन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का बिगुल भी बजेगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के तत्वावधान में लंदन में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट होंगे। संचालन संत राजेश्वरानंद महाराज करेंगे। वृंदावन स्थित एक आश्रम में मंगलवार को जानकारी देते हुए महेंद्र प्रताप सिंह, संत राजेश्वरानंद महाराज और गुजरात पुलिस के पूर्व आईजी डीजी वंजारा ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति को लेकर वैश्विक मंच से आवाज उठाने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त को होगी और इसमें लंदन की संसद के कई सांसदों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। विभिन्न सत्रों में देश-विदेश से आए विद्वान, संत और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का मुद्दा ब्रिटिश संसद में सांसदों के माध्यम से भी उठाया जाएगा। महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह आंदोलन अब वैश्विक स्तर पर पहुंच चुका है। उनका उद्देश्य है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए। पूर्व आईजी डीजी वंजारा ने इस दौरान नए वक्फ कानून का समर्थन करते हुए विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी की निंदा की और कहा कि ऐसे महापुरुषों पर इस तरह की टिप्पणी करना न केवल अनुचित है बल्कि निंदनीय भी है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes