हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा संत भक्तों ने स्वामी सेवादास आश्रम में गुजरात के मोरवी में पुल टूटने से हुए हादसे में मृतकों के कल्याण के लिए हवन का आयोजन किया। इसमें काल का ग्रास में बन चुके लोगों की आत्मशान्ति के लिए प्रार्थना की और दुःख जताया। प्रार्थना की कि आत्माओं को शान्ति मिले उनके घर वालों को दुःख सहन करने की शक्ति मिले तथा घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। दीन में दीनानाथ संस्था द्वारा मसानी बाई पास लिंक रोड पर रेलवे लाइन के पास स्थित श्री सेवा दास आश्रम में ब्राह्मणों से गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन कराया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पं. राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता ने उन लोगों की सराहना की जिन्होंने बचाने के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने कहा कि हमें मानवता को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवानंद गिरि महाराज, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, अंकित अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, पंकज शर्मा, मदन,अजीत, संजय आदि संत भक्तों ने आहूतियां दीं।
