हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के छाता कस्बे के गोवर्धन चौराहे पर शुक्रवार की शाम यूपी रोडवेज के एक बस चालक और यात्रियों के बीच बस को फ्लाईओवर के नीचे से ले जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर चालक बस को बीच रास्ते में छोड़कर भागने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अधिवक्ता घनश्याम ने बताया कि यूपी रोडवेज के चालक अक्सर मनमानी करते हैं। वे बसों को जबरन फ्लाईओवर के ऊपर से ले जाते हैं, जबकि यात्रियों की मांग होती है कि बस को नीचे से उतारा जाए। इसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम अधिवक्ता और बस चालक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि चालक ने बस को बीच रास्ते में ही छोड़कर मौके से भागने लगा। कभी समझाने के बाद के रोडवेज चालक बस को नीचे से लाया। इस बीच लगभग 10-15 मिनट समय खराब कर ड्राइवर बस को फ्लाईओवर नीचे से ही लेकर आया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
