हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। डाक विभाग डिजिटल सुविधाएं बढ़ाने में लगा है। दूसरी तरफ डाकघर में तैनात डाकिया घर-घर डाक देने से बच रहे हैं। कृष्ण नगर के मानस नगर में संचालित डाकघर में एक महीने से स्पीड पोस्ट से आया आधार कार्ड डाकिया देने नहीं गया तो इसकी शिकायत सहायक अधीक्षक डाकघर आगरा की गई। शिकायतकर्ता राजीव रावत ने बताया कि उन्होंने बेटी का आधार कार्ड ऑनलाइन डाक विभाग से मंगाया था, जो स्पीड पोस्ट से कृष्ण नगर डाकघर में 22 फरवरी को पहुंच गया। यहां पर तैनात डाकिया सचिन उस आधार कार्ड को देने नहीं पहुंचा, शिकायतकर्ता ने उसे कई बार फोन किया लेकिन डाकिया ने नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि वह डाकघर में भी गए थे वहां पर स्टाफ ने कहा कि डाकिया ही पार्सल की जानकारी रखता है इसलिए उन्हें नहीं पता। प्रवर डाक अधीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि डाकिया द्वारा आधार कार्ड किस कारण से रोके रहा है इसकी जांच कराई जा रही है। बृहस्पतिवार को आधार कार्ड शिकायतकर्ता के पते पर भेज दिया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
