हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत पर गई पुलिस टीम पर हमला कर मजामत करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गई सरकारी एक्शन पाइप गन को भी बरामद कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की 7 टीम जुटी हुई हैं।थाना मगोर्रा क्षेत्र में छेड़खानी एवं कानों के कुंडल लूटने की शिकायत पर दविश देने गई पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। बुधवार की देर रात हुए इस हमले में थाना मगोर्रा में तैनात 2 दरोगा और एक सिपाही घायल हो गए थे। आरोपी पुलिस की एक्शन पाइप गन को भी लूट कर ले गए थे। पुलिस पर हमले के मामले को एसएसपी शैलेश पांडे ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीम बनाई। गुरुवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि थाना मगोर्रा क्षेत्र के बढ़पुरा नहर के पास दो आरोपी मौजूद हैं। पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने गई तो वहां मुठभेड़ हो गई। स्वाट,शेरगढ़ और मगोर्रा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पंप गन लूटने वाला आरोपी श्याम सिंह पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जबकि सत्येंद्र नाम का आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में घायल आरोपी श्याम सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही लूटी गई पंप लाइन गन भी बरामद की। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। संभावना है कि पुलिस की लगातार पड रही दविश के कारण आरोपी राजस्थान की तरफ भागे हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए फरार चल रहे अन्य आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने चेतावनी दी है कि आरोपियों को जो भी संरक्षण देगा उनके खिलाफ भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्यवाही होगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
