हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मकान मालिक पर किराएदार युवती से अश्लील हरकत करने का मामला थाना हाईवे में दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर युवती का मेडिकल कराते हुए 161, के बयान दर्ज किए हैं। बृहस्पतिवार को युवती के 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। थाना हाईवे की एक कालोनी में अनिल नागपाल के मकान में किराए पर रहने वाली 20 साल की युवती प्राइवेट नौकरी करती है। आरोप है कि 3 अक्तूबर को वह कमरे में थी। इसी बीच मकान मालिक अनिल नागपाल आए। उनके लिए चाय बनाने के लिए वह रसोई में चली गई तो पीछे से आकर मकान मालिक ने दबोच लिया और छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाकर युवती घर से बाहर निकल आई। सूचना पर पहुंचे आजमपुर चौकी प्रभारी नीरज भाटी ने जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। पीड़िता की तहरीर पर मकान मालिक अनिल नागपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती का मेडिकल कराकर 161 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बृहस्पतिवार को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes