हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के महावन में चोरों ने मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह-सुबह लोग पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से मूर्ति गायब देख आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी भी खंगाले। अभी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है।  कस्बा स्थित पनिया ढाल मौहल्ला मे स्थित श्रीचंद्र भोलेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना लगभग दस वर्ष पूर्व हुई थी। मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों ने आपसी चंदा इकट्ठा कर कराया था। इस मंदिर में शिव परिवार सहित हनुमान जी की मूर्ती लगी हुई थी। लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-सुबह लोग पूजा करने यहां आ जाते हैं। रविवार सुबह भी लोग जब पूजा करने पहुंचे तो हनुमान जी की मूर्ति नहीं थी।
लोगों ने बताया कि बीती रात मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ती को चोर तोड़ कर ले गए। इस वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी महावन राजकुमार और क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा मौके पर पहुंच गए। लोगों को आश्वासन दिया गया कि मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा। थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति को चोर तोड़ कर ले गए हैं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 