हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बलदेव के गांव मदनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का गेट मंगलवार सुबह 9 बजे तक नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं बाहर खड़े रहे। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों का कहना है विद्यालय में शिक्षकों के आने व जाने का कोई समय तय नहीं है। वे देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासी रामनिवास, पूर्व प्रधान साहब सिंह, श्याम सुंदर ने बताया कि 11 जुलाई, 1 अगस्त, 24 सितंबर को भी शिक्षकों के देर से आने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया कि विद्यालय में आठ शिक्षक-शिक्षिका हैं लेकिन एक-दो ही समय पर विद्यालय आते हैं। प्रमोद कुमार, महावीर सिंह, भीमरतन ने कहा कि इस अव्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
