हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में करोड़ों रुपये के दान का घपला किया गया है। मंदिर के सदस्यता विभाग में तैनात कर्मचारी ने करोड़ों की धनराशि हड़प ली और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार की देर रात मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस्कॉन मंदिर में सदस्यता विभाग में मुरलीधर दास नामक कर्मचारी की तैनाती है। आरोप है कि मुरलीधर को मंदिर की अकाउंट शाखा से 32 रसीद बुक दी गई थीं। इनका इस्तेमाल करते हुए उसने करोड़ों रुपये की धनराशि अपने पास जमा कर ली, लेकिन उसने मंदिर के खाते में यह धनराशि जमा नहीं की। जब मंदिर प्रशसान ने उससे संपर्क किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के विश्वनाम दास ने इस मामले में पिछले दिनों एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय को शिकायती पत्र दिया था। एसएसपी ने मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिवशरण सिंह को सौंपी थी। इस मामले में जांच के बाद मुरलीधर दास के विरुद्ध शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की टीम मुरलीधर की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। दान की कितनी धनराशि का गबन किया गया है, यह मुरलीधर की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes