मथुरा। वृन्दावन में छीपी गली स्थित ठाकुर श्रीप्रियवल्लभ कुंज में श्रीराधा जन्म महामहोत्सव मंदिर के अष्टदिवसीय श्रीराधा जन्म महामहोत्सव मंदिर के सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्जुन के परम सानिध्य में परम श्रद्धा एवं भक्ति महोत्सव के प्रमाण पत्र हो गए हैं। मोहित मराल महाराज ने ध्वजारोहण करके किया। साथ ही गोविंद घाट स्थित श्रीहित बड़ा रासमंडल से ठाकुर श्रीप्रिया वल्लभ कुंज तक भव्य चरित्रों का प्रदर्शन किया। जिसका सभी नगर वासियों ने पुष्पवर्षा करके बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात ठाकुर श्रीराधावल्लभ मंदिर के समाज स्वामी राकेश जैन महाराज के द्वारा मंगलगान हुआ। इसके अलावा श्रीमद्भागवत कथा का सप्त दिव्य कार्यक्रम भी हुआ। विदेशी अग्रणी भागवताचार्य आचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च महाराज के अपने सुमधुर वाणी के द्वारा सभी भक्त-श्रद्धालुओं का मंगलगान हुआ।
महोत्सव के दौरान काल ठाकुर श्रीराधावल्लभ मंदिर के आचार्य स्वरूपों की आराधना हुई। तत्पश्चात बाद ग्राम के समाज मुखिया खिलन बिहारी शर्मा की संगीतमयी मृदुल स्वरों के मध्य मंगल अभिनंदन समाज का गायन हुआ।
इस अवसर पर उदितमणि गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, संजय गोस्वामी, प्रिंस गोस्वामी, विनोद गोस्वामी,
बाद में ग्राम स्थित श्रीहित हरिवंश महाप्रभु के प्राकट्य स्थली आश्रम के महंत दंपत्ति शरण महाराज (काकाजी), महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल सिक्योरिटी, हितजीवन जीसस, नवल, कमल किशोर गुप्ता, रोहित जीसस, श्रीहित रसिक वल्लभ नागार्च, रासबिहारी शर्मा, श्याम बिहारी, बाबा हितजोरी शरण, युवा साझीत डॉ. नीरजकांत शर्मा, नीरज, दीनबंधु, अमन शर्मा हरिदासी, शास्त्री शास्त्री, राधाचरण दास, साथी राधा किशोर शर्मा, युवा मिश्रा, भरत मिश्रा, हितानंद, रसानंद, वर्ष हित नागार्च आदि की उपस्थिति विशेष रही।
7455095736