हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में चार दिवसीय कृष्ण महोत्सव कंस वध मेले में चतुर्वेदी समाज के लोग हनुमान गली से कंस के पुतले को कंस टीले तक लाया गया। इसके बाद भगवान कृष्ण-बलराम हाथी पर सवार होकर अंतापाड़ा की ओर गए और भगवान के इशारे पर चतुर्वेदी समाज के लोगों ने कंस के पुतले को तेल पिलाई लाठियों से झूर दिया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे ढोल, जीप पर कंस का पुतला, झांकी गणेशजी, कालूआ शहनाई और श्री गुरुजी महाराज की झांकी, शंकर गंगा जी की बोलती झांकी, चांदी की हटरी में राजाधिराज, कु्ब्जा-कृष्ण की बोलती झांकी, रथ पर कृष्ण बलदेव और अक्रूरजी, जय भारत बैंड, चंद्रलोक राधा कृष्ण झांकी, महारास मयूर नृत्य बोलती झांकी, प्रकाश बैंड, कृष्ण बलदेव कंस वध झांकी, बाबूलाल की शहनाई के साथ हाथी पर सवार कृष्ण बलदेव का मुख्य डोला रहा आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर प्रसाद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, नवीन नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार चतुर्वेदी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, कमाल चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, मनोज पाठक, मनोज पाठक, नितिन पटवारी, दुबई शाखा के श्रीकांत चतुर्वेदी, अमन सरदार, राजेश चतुर्वेदी, राजन पाठक, रंजीत पाठक, अनुज पाठक, शशांक चतुर्वेदी, गोपाला चतुर्वेदी, दयानन्द चतुर्वेदी, प्रवीण चतुर्वेदी युवा समिति के गोपाला पाठक, सोनू गोपाल, अभय नित्नव, यश, अनमोल, रामकृष्ण, नीरज के साथ दुबई शाखा, मुंबई और गुजरात शाखा के सजातीय बंधुओं ने प्रतिभाग किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
