हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के झंडीपुर गांव में बुक कराकर ले जाई जा रही ईको कार बदमाश लघुशंका के बहाने लूटकर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुुंची थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई है। थाना मगोर्रा के गांव सैंह निवासी प्रवीन कुंतल ने बताया कि वह रेलवे जंक्शन से ईको गाड़ी को बुकिंग पर ले जाते हैं। शनिवार की रात ढाई बजे के करीब तीन युवक उनके पास आए और गाड़ी को झंडीपुर के लिए बुक किया। वह रेलवे स्टेशन से झंडीपुर के लिए चले। रास्ते में गांव शाहपुर में लघुशंका के बहाने बदमाशों ने कार को रुकवाया। तीनों गाड़ी से उतरकर लघुशंका करने लगे तो वह भी लघुशंका के लिए चले गए। इस बीच तीनों युवक उनकी गाड़ी को लूटकर ले गए। गाड़ी में ही उनका मोबाइल रखा हुआ था। चालक का कहना है कि काफी देर इंतजार करने के बाद जब वहां से एक राहगीर गुजरा तो उसके मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी। सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा ने बताया कि चालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। चालक से बदमाशों का हुलिया भी पूछा गया है ताकि क्षेत्र के संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाए। बदमाशों ने शाहपुर के पास गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद फरह कस्बा में गाड़ी दिखी है। ग्वालियर एक्सप्रेस पर भी गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है। इसके बाद गाड़ी का सुराग नहीं लगा है। टीम बदमाशों की सुरागकशी में जुटी हुई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
