हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित स्वच्छ वाटिका में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डीएम ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूॅं’l राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार भारत रत्न, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती मथुरा में उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर मथुरा में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे सहित सभी डिप्टी कलेक्टर ने भी भारत रत्न, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
