हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना शेरगढ जनपद मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ऑनलाइन साइबर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपराध में प्रयुक्त फर्जी दस्तावेजों (02 मोबाइल व 105 फर्जी सिम कार्ड कार्ड व 08 फर्जी आधार कार्ड व एक प्रिंटर व वायोमैट्रिक डिवाइस) व 14000 रुपये नगद सहित 02 साइबर अपराधी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ सोनू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैक्सटार्सन/OLX/फर्जी बैंक अधिकारी बनकर जनता के लोगों को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर अवैध तरीके धमकी देकर धन अपने फर्जी बैंक खातों/पेटीएम/फोनपे/गूगल पे इत्यादि में पैसे डलवाने वाले व ई–श्रम कार्ड धारकों के साथ फर्जी तरीके से उनके खाते से पैसा निकालने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया,फर्जी दस्तावेजों सहित गैंग के 02 सदस्य को गिरफ्तार गया । जिनसे 02 मोबाइल व 105 फर्जी सिम कार्ड कार्ड व 08 फर्जी आधार कार्ड व एक प्रिंटर व वायोमैट्रिक डिवाइस) व 14000 रुपये नगद जिनमें ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि का डाटा प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। अपराध करने का तरीका है। अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर निम्नानुसार साइबर अपराध किया जाता है। फर्जी आधार कार्ड/पहचान पत्र इत्यादि फर्जी आईडी तैयार कर उनसे फर्जी पते की केवाईसी नये सिम एक्टिवेट किया जाता है। फोन–पे पर टू मोबाइल नम्बर आप्शन पर जाकर 10 अंक का मोबाइल नम्बर टाइप करते हैं जिस पर धारक का नाम प्रदर्शित हो जाता है इसके उपरान्त प्रदर्शित होने वाले नाम को पुकारकर उस नम्बर को अपने फर्जी सिम कार्ड से काल करते बताते हुए कि तुम्हारे ई–श्रम कार्ड एकाउन्ट में पैसे आ गये हैं हम तुम्हे 1 रुपये भेज रहे हैं यदि पंहुच जाये तो OK पर क्लिक कर दें जैसे ही धारक OK का बटन दवाता है वैसे ही साइबर अपराधी अपनी तरफ से एक रुपये के रूप में भेजी गयी मनी रिक्वेस्ट के जरिये धारक के खाते से पैसे खींच लेते हैं।उपरोक्त साइबर अपराधीगण फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनके जरिये नये सिम कार्ड एक्टिवेट करके हरियाणा (मेवात)/राजस्थान आदि जगहों के साइबर अपराधियों को 2000 से 3000 रूपये प्रति सिम कार्ड के हिसाब से बेच देते हैं। उपरोक्त साइबर अपराधियों द्वारा एकांत जगह में बैठकर सोशल मीडिया (फेसबुक/वाट्सएप्प मैसेन्जर) पर वीडियो कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे अपने जाल में फसांकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर व्यक्तियो की फेसबुक आईडी व व्हाटसअप मैसेनजर पर रिक्वेस्ट भेजकर अश्लील चैट कर व्यक्तियो को न्यूड होकर बाते करने के लिये उकसाते है तथा वीडियो काल करके सामने वाले कालर को अप्लीकेशन व दुसरे फोन मे अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकार्ड करके वीडियो बना लेते है यदि कोई व्यक्ति नग्न नही होता है तो उस व्यक्ति का चेहरा नग्न वीडियो मे एडिट करके वीडियो बना लेते है तथा उस व्यक्ति को वही वीडियो भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का डर दिखाकर उससे अवैध तरीके से अपने फर्जी पेटीएम/फोन-पे/ गूगल-पे/फर्जी एकाउन्ट मे पैसे डलवाते है। उपरोक्त साइबर अपराधी बेरोजगार नौजवानों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे अपने फर्जी सिम से
