हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में बठैन मार्ग पर रजबहा पर बनाई जा रही पुलिया के निर्माण के दौरान बनाया गया वैकल्पिक रास्ता रजबहा में पानी आने से बह गया। जिससे करीब 25 गांवों के लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से रजबहा के पानी को बंद कराया और अस्थायी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कराया। पिछले एक माह से बठैन मार्ग पर रजबहा पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। इससे लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए कार्यदायी संस्था ने आवागमन के लिए पुलिया के समानांतर कच्ची पुलिया का निर्माण किया था। जिससे लोग आ जा रहे थे। बुधवार की तड़के वैकल्पिक पुलिया पानी का दबाव नहीं झेल सकी और बह गई। इससे सुबह होते ही वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोग परेशान हो गए। इसकी जानकारी होते ही कार्यदायी संस्था को हुई तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहकर रजबहा में पानी को बंद कराया और पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। पुलिया के बहने से करीब 25 गांव के ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणों को दहगांव, लालपुर, कोटवन होते हुए करीब 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य को पहुंचना पड़ रहा है। इसके अलावा वहां मौजूद दून इंटरनेशनल स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी दिक्कतों का सामना कर करना पड़ा। स्कूल के डायरेक्टर मनीष कादौनिया ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य के चलते दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी स्कूल बंद रहेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि पानी का दबाव होने से पुलिया बह गई थी जिसे बनवाया जा रहा है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes