• Wed. Oct 29th, 2025

कर्ज से परेशान था टेंपो चालक, पत्नी व तीन बच्चों संग पीया विषाक्त पदार्थ, पति की मौत

ByVijay Singhal

Oct 16, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कर्ज से परेशान एक टेंपो चालक ने  पत्नी को विषाक्त पदार्थ का सेवन कराकर खुद भी खा लिया। गिलास में बची हुई कुछ विषाक्त की कुछ बूंदें देख तीन बच्चों ने भी पी लिया। देर रात माता-पिता की हालत बिगड़ने पर बच्चे नींद से जागे तो शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से दंपती को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह टेंपो चालक ने दम तोड़ दिया। पत्नी की हालत चिंताजक है। हालांकि तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं।
हाथरस के सादाबाद महावतपुर निवासी 38 वर्षीय योगेश मथुरा में टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह पत्नी रेनू, तीन बच्चे 12 वर्षीय मानसी, आठ वर्षीय गिरधर और 10 वर्षीय एक बेटी के साथ रिफाइनरी थाना क्षेत्र के टाउनशिप की राधा विहार कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। भाई मोनू ने बताया कि मंगलवार दोपहर टाउनशिप क्षेत्र के आजमपुर गांव में एक दबंग ने कर्ज को लेकर योगेश से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भाई का टेंपो छीन लिया। इससे दुखी होकर योगेश रात साढ़े 10 बजे घर पहुंचे। उन्होंने पत्नी रेनू को पूरी बात बताई। फिर गिलास में विषाक्त पदार्थ को घोलकर पत्नी पर पीने का दबाव बनाया। विषाक्त पदार्थ के सेवन के बाद गंभीर हालत में पुलिस दंपती को लेकर हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची। आरोप है कि रुपये के अभाव में अस्पताल प्रशासन ने उनको भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से आगरा भेज दिए गए।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.