हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में नगर के अलग-अलग इलाकों से सफाईकर्मियों की पिटाई करने के मामले सामने आए हैं। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम में डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण करने वाले संविदाकर्मी विपिन का आरोप है कि शनिवार सुबह जब वह वार्ड 34 के काछीपाड़ा गौरानगर में सड़क किनारे से कूड़ा उठा रहे थे, तभी बुलेट सवार ने लापरवाही से चलाते हुए पैर पर बाइक चढ़ा दी। विरोध किया तो बाइक सवार तीनों युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं एक युवक ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी। इससे उसके गंभीर चोट आई हैं। दूसरी तरफ गोविंद घेरा क्षेत्र में सफाई कर रहे कर्मचारी भगवान सिंह ने भी स्थानीय युवकों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। दो सफाईकर्मियों के साथ पिटाई की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सफाईकर्मी और सुपरवाइजर नगर निगम जोनल कार्यालय में इकट्ठा हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग अधिकारियों से की। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई न हुई तो वह हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
