हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में 76 वे गणतंत्र दिवस के भव्य और ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें पारंपरिक नृत्य, देशभक्ति गीत, और प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी गई । विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों और सशक्त मार्चिंग बैंड की ध्वनियों ने पूरे वातावरण में एक राष्ट्रप्रेमी भावना का संचार किया।नसमारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती किरन चौधरी एवं श्रीमती विदिशा शुक्ला (जीएसटी कमिश्नर) उपस्थित थीं। अपने संबोधन में किरन चौधरी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर बल दिया। विदिशा शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं क्रांतिकारियों एवं संविधान पर गर्व करने के लिए कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने छात्रों को अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपालन का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत किया, बल्कि सभी को यह समझने का अवसर भी दिया कि हम सबका योगदान राष्ट्र की प्रगति में अत्यंत महत्वपूर्ण है। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक अनिल अग्रवाल प्रबंध समिति के सदस्य हिमांशु अग्रवाल पुनीत अग्रवाल शुभम अग्रवाल आशीष मिश्रा कीर्ति शर्मा लता शर्मा पूजा गौर और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
7455095736