हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। श्रीकृष्ण चंद गांधी सरस्वती शिशु मंदिर माधव कुंज की बस शुक्रवार को छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। रास्ते में चामुंडा मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक सिरफिरे ने बस पर पत्थर फेंके। इससे एक छात्र घायल हो गया। बिड़ला मंदिर चौकी पुलिस पर भी सिरफिरे ने पत्थर उठा लिया। पुलिसकर्मियों ने उसे बमुश्किल कब्जे में कर शांतिभंग में चालान कर दिया। प्रतिदिन की तरह स्कूल की बस छात्रों को लेकर ओमनगर और चामुुंडा कॉलोनी से आ रही थी। शुक्रवार की सुबह बस ने रेलवे क्रॉसिंग पार की तो पास में ही टैंट में डेरा जमाए एक सिरफिरे ने बस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एक पत्थर लगने से बस में बैठा छात्र घायल हो गया। इससे अन्य छात्र घबरा गए और चिल्लाने लगे। चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को मौके से भगा ले गया। स्कूल प्रशासन ने बच्चे का इलाज कराया। सूचना पर पहुंचे बिड़ला मंदिर चौकी प्रभारी मुनेंद्र पाल और पुलिसकर्मियों ने सिरफिरे को पकड़ने की कोशिश की तो वह उनसे भिड़ गया और पत्थर लेकर मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे दबोच लिया और थाना गोविंदनगर लाकर शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने मोहन निवासी मानिक चौक के खिलाफ तहरीर दी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
