हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शहर कोतवाली की कृष्णानगर चौकी क्षेत्र में आरोपियों ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर मारपीट की। इतना ही नहीं गल्ले में रखी 60 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए याचिका दाखिल की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख निर्धारित की है।।लक्ष्मी नगर निवासी दिनेश चंद सोनी ने बताया कि कृष्णा नगर के ओमनगर में उनकी कनक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 24 फरवरी की शाम 4.30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी छह आरोपी उनकी दुकान में घुस आए। उन्होंने मारपीट की और गल्ले में रखी 60 हजार रुपये की नकदी, सोने की बाली, अंगूठी आदि लूट ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चौकी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कहकर लौट गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की है। जिसे स्वीकार कर लिया गया। इधर, सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि वह मौके पर गए थे। पीड़ित का मेडिकल कराया। उन्होंने तहरीर देने के लिए कहा था, लेकिन पीड़ित ने उन्हें तहरीर नहीं दी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
