हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा में दूसरे दिन हुई राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कराई गयी यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेन्ट्रालाईज्ड रिक्रुटमेंट परीक्षा 2024-25 की दूसरी पाली में जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चालान किया है। बताते चलें कि जनपद में शनिवार-रविवार को दो पालियों में यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेन्ट्रालाईज्ड रिक्रुटमेन्ट परीक्षा 2024-25 की दो दिवसीय परीक्षा कराई गयी। रविवार को जिले में बनाये गये 13 परीक्षा केन्द्रों पर 7950 अभ्यर्थियों में से 5943 ने परीक्षा दीं, जबकि 2007 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को दूसरी पाली में शाम तीन बजे से परीक्षा कराई गयी। नोडल अधिकारी एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को केन्द्र के बाहर पर्याप्त पुलिस बल अलर्ट रहा तो अंदर केन्द्र व्यवस्थापक आदि नजर रखे रहे। दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी ने बताया कि उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, रोहित उज्जवल ने संस्कृति विवि के परीक्षा केन्द्र में चेकिंग के दौरान शाम करीब चार बजे सौरभ निवासी तानपुर, खानपुर, अलीगढ़, दीपक कुमार निवासी अनवारा पोस्ट टूंडला, फिरोजाबाद को प्रशान्त कुमार निवासी सराय घिरनी, सासनीगेट, अलीगढ़ और अक्षय निवासी बुढाना, बुधना, ताजगंज, आगरा के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा है। आरोप है कि इनके द्वारा फर्जी एडमिट कार्ड, फोटो व फर्जी दस्तावेज का प्रतिरुपण किया गया था। इनके खिलाफ थाना छाता में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया। वहीं दूसरी ओर रविवार को दूसरी पाली में महावन क्षेत्र स्थित मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्देव रोड में परीक्षा चल रही थी। दो अभ्यर्थियों के खिलाफ थाना महावन में केन्द्र व्यवस्थापक विवेक दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया कि शाम करीब 4:13 बजे सुपरवाइजर राजवीर सिंह और ड्यूटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र प्रताप सिंह ले बताया कि कमरा नंबर 38 में अभ्यर्थी राज भारती निवासी गांव सौनेरी अघार, पोस्ट नऊआ अतवल, थाना बोखुमार, गोरखपुर के स्थान पर विनोद सिंह निवासी गांव विन्हा, गौखुमा, गोरखपुर और अभ्यर्थी हेमंत कुमार सागर निवासी गांव नीमडाडा, बिचौला, पिनाहट, आगरा के स्थान पर उसके गांव का ही पंकज कक्ष संख्या-18 में परीक्षा देते पकड़ा गया। पुलिस ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि रविवार को ही शाम तीन बजे से दूसरी पाली में परीक्षा कराई गयी। इस दौरान शहर के दो परीक्षा केन्द्रों से दो युवकों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया था। बीएसए कालेज में अमन यादव निवासी बाईपुर, सिकंदरा, आगरा के स्थान पर अजय यादव निवासी गुदाऊं, लाइनपार, फिरोजाबाद परीक्षा देते पकड़ा तो सदर क्षेत्र स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में द्वितीय पाली में अजीत निवासी माहेश्वरी कॉलोनी, हाथरस गेट, हाथरस को आकाश की जगह परीक्षा देते ऑब्जर्वर द्वारा पकड़ा गया था।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
