हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई किए जाने के लिए प्रत्येक मंगलवार को शुरू किए गए “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के दृष्टिगत मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा जनरलगंज स्थित नगर निगम सभागार में जन सुनवाई की गयी।जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 15 शिकायत प्राप्त हुयी जिसमे 8 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया शेष लंबित 7 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि प्राप्त हुयी शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए । जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त रामजी लाल अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी महाप्रबंधक जल मो.अनवर ख्वाजा नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग मोहम्मद रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता सिविल नरेंद्र यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes