हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अच्छी व्यवस्थाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईपावर कमेटी का गठन किया था। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बने करीब दो वर्ष हो गए। कई बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक व्यवस्था में कोई सुधार दिखाई नहीं दिया है।अब तक केवल वीआइपी पर्ची की व्यवस्था पर ही विराम लगा है। मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाने के कमेटी के आदेश को सेवायतों ने सिरे से नकार दिया, तो कमेटी उसे लागू नहीं करा पाई। बैठक में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराने के लिए मंदिर परिसर में रेलिंग दीपावली तक लगाकर व्यवस्था शुरू करने के निर्देश हुए, लेकिन अब तक वह व्यवस्था भी नहीं हो पाई।
कमेटी में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के चार सेवायतों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि हाईपावर कमेटी को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में मंदिर के अन्य सेवायतों की ओर से याचिका दायर की गई है। हाईपावर कमेटी ने कई बैठकें कीं। एक आदेश जारी हुआ कि मंदिर प्रबंधन की ओर से 100 रुपये की वीआइपी पर्ची पर वीआइपी दर्शन कराए जाते हैं। कमेटी की बैठक में एक अहम निर्णय और हुआ। यह निर्णय है श्रद्धालुओं को छह कतारों के जरिए दर्शन कराने का। इसके लिए मंदिर परिसर में रेलिंग लगनी है। कमेटी अध्यक्ष ने दीपावली तक कतारबद्ध दर्शन कराने के आदेश दिए, लेकिन यह भी अभी सुचारू नहीं कराया जा सका है।
7455095736
