हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्र में मां चंद्रावली मंदिर के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। युवक बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे थे। महावन थाना क्षेत्र के गोकुल स्थित रमण विहार कॉलोनी निवासी रजत अग्रवाल ने बताया कि उनका भाई राहुल (29) स्कूटी से मथुरा जा रहा था। बाजार से दूसरी स्कूटी के लिए टायर लेना था। चंद्रावली मंदिर के पास तेजगति में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची और परिजन को सूचना दी, लेकिन रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया। बताया कि राहुल ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। यदि हेलमेट पहना होता तो शायद सिर में इतनी चोट नहीं लगती और उसकी जान बच जाती। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
