• Sat. Nov 1st, 2025

परिक्रमा मार्ग पर पुलिसकर्मी ने महिला का ठेला पलटने पर बवाल

ByVijay Singhal

Nov 1, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना गोविंदनगर क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला का ठेला पलटने का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक महिला परिक्रमा मार्ग के किनारे रोजमर्रा का सामान बेचने के लिए ठेला लगाए बैठी थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी परिक्रमा मार्ग को खाली कर रहे थे। इसी दौरान महिला ने ठेला हटाने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने गुस्से में उसका ठेला पलट दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे बिना किसी कारण परेशान किया और विरोध करने पर अभद्रता भी की। चलते किसी राहगीर ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने कहा कि कब परिक्रमा के दौरान लोग रोजी-रोटी के लिए दुकान लगाते हैं ऐसे में उन्हें इस तरह प्रताड़ित करना गलत है। उन्होंने पुलिस पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है यदि किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई गई तो विवाहित कार्यवाही की जाएगी।परिक्रमा मार्ग पर महिला का ठेला पलटने से बवाल, जांच शुरू। मथुरा के थाना गोविंदनगर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने परिक्रमा मार्ग पर बैठी एक महिला का ठेला पलट दिया। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पुलिस ने अभद्रता भी की। राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.