हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। छाता की कोतवाली पुलिस ने रविवार रात पैगाम गांव मार्ग के सेवलगढ़ मोड़ के पास से मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश मोहन श्याम निवासी ग्राम सेवल थाना बरसाना ने कुछ दिन पहले तरौली बंबा मोड़ पर तरौली निवासी हरि सिंह से मोटरसाइकिल लूट ली थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार रात पैगाम गांव मार्ग के सेवलगढ़ मोड़ के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू की। रोकने पर फायर कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। घायल को सीएचसी भेजा गया है। वहीं बदमाश के पास से लूट की बाइक भी बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने कुछ समय पहले लूट की थी। इसके दो साथी पहले पकड़े जा चुके हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes