• Mon. Oct 27th, 2025

मथुरा में गणेशरा रोड पर बिल्डर और अफसरों के गठजोड़ का खामियाजा इमारत में रहने वाले बाशिंदों को पड़ेगा भुगतना

ByVijay Singhal

Dec 20, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के गणेशरा रोड पर बिल्डर और अफसरों के गठजोड़ का खामियाजा अब इमारत में रहने वाले बाशिंदों को भुगतना पड़ेगा । सिंचाई विभाग के अधिकार वाली आगरा नहर की जमीन पर बनाई गई बिल्डिंग अशोका हाइट को बिल्डर ने न केवल खड़ा कर दिया बल्कि उस पर 156 फ्लैट भी बना दिए। 6 मंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई और जिम्मेदार मुंह मोडे बैठे रहे। जिस सिंचाई विभाग को इमारत बनते समय ध्यान नहीं आया वही विभाग अब नोटिस दे कर इमारत को अवैध बता रहा है। सिंचाई विभाग अब जल्द इस इमारत पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।
अपर खंड आगरा नहर पर मथुरा के गणेशरा रोड पर 2011 में अशोका हाइट के नाम से एक बिल्डिंग बनाई गई। 2 साल बाद 2013 में 6 मंजिला इमारत बन कर तैयार हो गई। इसमें 2 और 3 बीएचके फ्लैट बनाए गए। इस बिल्डिंग का मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने नक्शा 72 फ्लैट का पास किया लेकिन इमारत में 156 फ्लैट बना दिये।इमारत बन गई फ्लैट बेच दिए गए खरीददारों में रहना शुरू कर दिया। लेकिन जिम्मेदार थे कि देख कर भी अनदेखा करते रहे। वर्ष 2017 में सिंचाई विभाग की नींद टूटी और बिल्डिंग पर लाल निशान लगा दिए गए। ध्वस्तीकरण के लिए लगाए गए लाल निशान दरअसल में किसी के द्वारा हाई कोर्ट में लगी उस रिट की वजह से लगाए गए जिसमें कहा गया कि नाला 35 फीट था वह अब 8 फीट का ही रह गया है। 2017 में लगाए गए लाल निशान समय के साथ धुंधले पड़ गए लेकिन ऊंची रसूख रखने वाले बिल्डिंग के मालिक जयंती अग्रवाल की इस अशोका हाइट्स बिल्डिंग तक सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। एक बार फिर इमारत पर नोटिस चस्पा किया गया । जिसमें बिल्डर जयंती अग्रवाल से स्वयं पक्का निर्माण हटाने को कहा गया था। आगरा नहर की जमीन पर बनी अशोका हाइट्स पर कब कार्यवाही होगी इस बारे में अपर डिवीजन आगर कैनाल के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर बच्चन सिंह ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि नोटिस भी दिया गया है स्वयं हटाने का अनुरोध भी किया गया। उस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में है। अगर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो जल्द विभाग अतिक्रमण हटाएगा। जिला अधिकारी पुलकित खरे ने बताया इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारीयों से बात कर रहे हैं। संबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है जल्द कार्यवाही की जाएगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.