हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। चलती ट्रेन में चोरों ने दो महिला यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पीड़िताओं ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरों ने दो अलग-अलग ट्रेनों को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ट्रेन में सफर कर रहीं दो महिला यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। पहला मामला ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल का है। गोविंद नगर निवासी दिव्या ट्रेन के एसी कोच में फिरोजपुर से मथुरा आ रहीं थीं। दिव्या के मुताबिक सुबह करीब साढ़े छह बजे उनकी नींद खुली तो उनके बैग की चेन खुली थी। बैग में रखा महंगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
दूसरी घटना असम निवासी इस्पिता के साथ हुई। इस्पिता के मुताबिक ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सफर कर रहीं थीं। ट्रेन मथुरा पहुंची तो किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। हालांकि वारदात पर अंकुश लगाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
