हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन में स्थित सौभरि कुंड के पास बने नाले का आरसीसी निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण कराने की कवायद शुरू की है। इसके निर्माण कार्य का खाका तैयार हो चुका है। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू होगा। एमवीडीए से जिले के विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन से मंजूरी मिलना शुरू हो गए हैं। इसमें सड़कों का निर्माण व सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मार्गों पर हाईमास्ट लाइटें लगाने के प्रस्ताव दिए हैं। इसके अलावा प्राचीन कुंडों की दशा भी सुधरेगी। क्षेत्रीय अवस्थापना निधि समिति की हुई बैठक में वृंदावन में स्थित सौभरि कुंड के आसपास बने नाले के निर्माण का भी कार्य होगा। इसके लिए शासन से 2 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। आरसीसी निर्माण कार्य के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। एमवीडीए उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी दिनों में नाले का कायाकल्प होगा। साथ ही अन्य विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारा जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
