• Wed. Oct 29th, 2025

परिजनों, सपाइयों का नगर निगम कार्यालय में धरना- प्रदर्शन

ByVijay Singhal

Jan 8, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में 8 फीट गहरे नाले में डूबने से बालक की मौत से गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने बालक के परिजनों के साथ नगर निगम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता स्वरूप 10 लाख रुपये और एक आवास आवंटित करने की मांग भी की। दरअसल, 80 फुटा रोड स्थित वार्ड नंबर-39 महाविद्या कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले मोहन वर्मा का बेटा माधव (07) पिल्ले को बचाने की कोशिश में नाले में डूब गया था। शनिवार को नाले में डूबने से मौत हो गई थी। इस पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी व मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी ने मृतक के परिजनों के साथ जनरलगंज स्थित नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगर निगम के अधिकारी इस घटना से सबक लेकर नाले खत्म कराए। ताकि कोई और हताहत न हो। अगर 15 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान नहीं कराई गई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी। इस दौरान मृत बालक के पिता मोहन वर्मा, मां गीता वर्मा व पांचों बहनें , लुकेश कुमार राही, ओमपाल सिंह सैनी, सचिव जय शर्मा, गुलाब सिंह सविता, मनोज खत्री आदि मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.