हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां के नंदगांव क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसमें गांवों में विकास कार्यों के लिए कई प्रस्ताव बीडीसी सदस्यों की ओर से पेश किए गए। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये से सड़क, नाली निर्माण और मरम्मत आदि के कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। वहीं एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। ब्लाॅक प्रमुख सुंदरी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य कराए जाने के लिए प्रस्ताव पेश किए। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बैठक में सर्व सम्मति से तीन करोड़ के विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि गांव का विकास कराना उनका पहला लक्ष्य है। विकास खंड अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। भोले चौधरी, नरोत्तम प्रधान, ऊधम सिंह, वीरेंद्र सिंह, बगजीत सिंह, डालचंद, नेपाल, दिनेश, कन्हैया लाल आदि मौजूद थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
