हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट के थाना जमुनापार के पानीगांव क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी बस चालक ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को निकट के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और बस को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है। हाथरस जिले के सादाबाद, सहपऊ के गांव आरती निवासी जितेंद्र मोटर साइकिल से अपने रिश्तेदार पानीगांव निवासी कैलाशी के यहां जा रहा था। इसी दौरान दोपहर बाद करीब दो बजे वृंदावन-पानीगांव रोड स्थित भोपत ढाबा के पास एक बस चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी प्रभारी पानीगांव यशपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए वृंदावन के सौ शैया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार पानीगांव निवासी कैलाशी ने बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
