• Mon. Oct 27th, 2025

पुलिस स्मृति दिवस, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना…ये हैं वो पंक्तियां, जिनसे दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

ByVijay Singhal

Oct 21, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना। इन पंक्तियों के साथ मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मथुरा पुलिस लाइन में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, शैलेश कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अमर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

परंपरा के अनुसार, डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय और एसएसपी श्लोक कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए और कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जवानों ने सशस्त्र सलामी देकर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान दिया। इस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 वीर जवान शहीद हो गए थे। डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का संदेश सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से याद किया और उनकी शहादत की गाथा से सभी को अवगत कराया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, पीआरओ एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में राष्ट्र और जनसेवा में समर्पित शहीद पुलिसकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि दी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.