• Wed. Oct 29th, 2025

व्यापारियों के अल्टीमेटम से घबराई पुलिस, 17 घंटे में खोज निकाली लड़की; एक आरोपी गिरफ्तार

ByVijay Singhal

Mar 9, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के चौमुहां में एक सप्ताह से लापता किशोरी को जैंत पुलिस ने व्यापारियों के अल्टीमेटम के बाद नामजद अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं किशोरी को सकुशल खोज लिया गया। पुलिस किशोरी के बयान लेने में जुटी है। वहीं मामले में एक नामजद आरोपी अभी फरार है। थाना क्षेत्र के गांव चौमुहां से एक सप्ताह पूर्व दो नामजद युवक बहला फुसलाकर ले गए थे। इस मामले में पीड़ित पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पुलिस किशोरी खोज नहीं पाई थी। इसके बाद परिजन, व्यापारियों के साथ बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए। रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की बातचीत के बाद जैंत पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए 24 घंटे का समय मांगा। जैंत पुलिस ने अल्टीमेटम के 17 घंटे के अंदर ही किशोरी को खोज लिया। जैंत पुलिस ने आरोपी मनीष निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ़ को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रालोद नेता ने कहा कि जैंत पुलिस का यह सराहनीय कार्य है। वह पुलिस टीम को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित भी करेंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा, अमित वार्ष्णेय, जॉली वार्ष्णेय, हरेंद्र सिंह, पवन वार्ष्णेय, बिहारीराम पहलवान, पिंकी सेठ, रासबिहारी, सत्यनारायण वार्ष्णेय, पप्पू सिसोदिया, विनोद वार्ष्णेय, भोला, पंचम सिसोदिया आदि ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.